(77)
रूख़ बदलते हिचकिचाते थे कि डर ऐसा भी था
हम हवा के साथ चलते थे, मगर ऐसा भी था
लौट आती थीं कई साबिक़* पतों की चिट्ठियाँ
घर बदल देते थे बाशिंदे, नगर ऐसा भी था
वो किसी का भी न था लेकिन था सबका मोतबर*
कोई क्या जाने कि उसमें इक हुनर ऐसा भी था
तोलता था इक को इक अशयाए-मशरफ़* की तरह
दोस्ती थी और अंदाज़े-नज़र ऐसा भी था
पाँव आइंदा* की जानिब, सर गुजिश्ता* की तरफ़
यों भी चलते थे मुसाफिर, इक सफ़र ऐसा भी था
हर नई रूत में बदल जाती थी तख़्ती नाम की
जिसको हम अपना समझते कोई घर ऐसा भी था
1-पुराने
2-विश्वसनीय
3-उपयोग की वस्तुएं
4-भविष्य
5-अतीत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें