मेरे लहू की आग
किस-किस के घर का नूर थी मेरे लहू की आग, जब बुझ गया तो फिर से जलाया गया मुझे।
मोम की बैशाखियाँ
शुक्रवार, 17 जून 2011
बियांबा की तरह
रिश्ते जो थे अज़ीज़ दिलों-जान की तरह
टूटे हैं तेरे शहर में ईमान की तरह
ऐ दश्त-ए-नामुराद मुझे अजनबी ना जान
मुझ में भी एक शय है बियांबा की तरह।
गुरुवार, 16 जून 2011
अंजान की तरह
उफ! क्या कहर था वो ताज़ा ताअरूफ का
लुत्फ भी...एक बार फिर मिलो मुझे अंजान की तरह.
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)