(19)
सिलवटें ही सिलवटें हैं टेढ़ी-मेढ़ी पास-पास
सिलवटें ही सिलवटें हैं टेढ़ी-मेढ़ी पास-पास
घर है जंगल और दीवारें हैं इतनी पास-पास
खा गया दोनों की आख़िर इक अजब ज़हराबे-तल्ख़*
साँस लेते आ रहे थे, झील नगरी पास-पास
सिर्फ़ इक पतली गली ही दरमियाँ है, देखिए
वज़अ-शाही, फ़ाकामस्ती और दिल्ली पास-पास
बूढ़ा बरगद, छाँव और कारें धुआँ देती हुईं
बैठ जाते हैं कभी दो चार राही पास-पास
और किसने इस तरह काटी है अपनी जिन्दगी
जैसे इक बिस्तर पे दो बच्चे हों, जिद्दी पास-पास
इतनी मुद्दत बाद आया है तो यों मुझको न देख
देख दुनियादार और मजबूर योगी पास-पास
1-ज़हराबे-तल्ख़*--विषाक्त जल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें